लायंस क्लब भिलाई ग्रेट की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, सेवा का भाव सर्वोपरि रखने का लिया संकल्प

लायंस क्लब भिलाई ग्रेट की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, सेवा का भाव सर्वोपरि रखने का लिया संकल्प


लायंस क्लब भिलाई ग्रेट की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, सेवा का भाव सर्वोपरि रखने का लिया संकल्प

भिलाई नगर 29 जुलाई । लायंस क्लब भिलाई ग्रेट का सत्र 2021- 22 के लिए चयनित टीम का शपथग्रहण समारोह निजी होटल के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रीजन चेयर पर्सन लायन एसथेर तिग्गा, शपथ अधिकारी के रूप में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लाइन अनीता अग्रवाल, विशेष अतिथि लायन रश्मि अग्रवाल ज़ोन चेयर पर्सन उपस्थित थी।

 भारत माता एवं सर मेल्विन जोंस के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वज वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ । ध्वज वंदना बबीता सोनी ने की । स्वागत भाषण लॉयन सरोज अग्रवाल ने दिया । शपथ अधिकारी लॉयन अनीता अग्रवाल ने समस्त  पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई । उन्होंने नई टीम का उत्साह वर्धन करते हुए हिदायत दी कि विनम्रता का दामन कभी मत छोड़िएगा अहंकार को नजदीक मत आने दीजिएगा , सेवा का भाव सर्वोपरि रखिएगा, अधिकारी नहीं सेवक बनकर कार्य करिएगा, फिर कोई वजह नहीं होगी कि आप सफल ना हो । मुख्य अतिथि ला एसथेर तिग्गा ने कहा कि यदि आप किसी एक व्यक्ति की भी मदद करते हैं तो ईश्वर की रहमत आपके साथ होती है । उन्होंने डिस्टिक प्रोजेक्ट सपने पर कार्य करने की योजना भी बताई। विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमैन लायन रश्मि अग्रवाल ने भी नई टीम को बधाई देते हुए वृक्षारोपण  मधुमेह, हंगर रिलीफ़ पर कार्य करने पर जोर दिया।

समारोह में नए सत्र में सेवा कार्यों की शुरुआत करते हुए जरूरतमंद व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई । पीड़ित व्यक्ति के परिजन व्हीलचेयर लेने उपस्थित हुए। समारोह का सफल संचालन लायन रितु अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन लायन अर्चना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर 10 नए सदस्यों ने भी शपथ ली । समारोह में भिलाई ग्रेट के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 लायंस क्लब भिलाई ग्रेट नई टीम में पीआरओ लायन प्रमिला मित्तल, लायन सुनीता बल्लेवार, टेमर लायन अनीता गुप्ता टेल ट्विस्टर लॉयन श्रुति सिंघल, उपाध्यक्ष लॉयन माया अग्रवाल, लॉयन अनीता पांडे, लॉयन ममता वर्मा ,लॉयन प्रभा पटेल, सचिव लॉयन बबीता अग्रवाल, लायन रितु अग्रवाल, सचिव लायन बबीता सोनी, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी वर्मा, अध्यक्ष लायन वर्षा अग्रवाल, संचालक मंडल लॉयन भारतीय अग्रवाल, लायन सरोज अग्रवाल ,लायन उषा अग्रवाल, लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजू शर्मा, लायन सरोज दिनोदिया, लॉयन वंदना सिंगल ,लॉयन आशा अग्रवाल ,लॉयन संगीता अग्रवाल , डॉक्टर अलका सरदेशपांडे, डॉक्टर सविता मिश्रा लॉयन के राजेश्वरी लॉयन मंजू बंसल लॉयन भावना गुल्हने, लॉयन संतोष अग्रवाल लॉयन पूजा अग्रवाल शामिल है।