सीजी न्यूज ऑनलाइन, 23 अक्टूबर। चकरभाठा रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने ट्रेन से उतरते ही ज़हर का सेवन कर लिया, लेकिन डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचाई गई। घटना तब हुई जब रायपुर से आ रही एक ट्रेन में सफर कर रही महिला ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया और चकरभाठा रेलवे स्टेशन पर उतरी। महिला की हालत गंभीर थी और उसके हाथ में तीन महीने का मासूम बच्चा था। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
टास्क मिलने पर चकरभाठा-112 की टीम के आरक्षक धर्मेश बघेल और चालक दुर्गेश साहू महज आठ मिनट के भीतर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। महिला पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा चुकी थी और बेहोशी की हालत में थी। आरक्षक धर्मेश ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बच्चे को अपनी गोद में उठाया और लोगों की मदद से महिला को 112 वाहन से बिलासपुर के अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी जान बचा ली गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक धर्मेश बघेल को पुरस्कृत किया है।