सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 13 जुलाई । छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। भीषण गर्मी से राहत के साथ-साथ खेती-किसानी में तेजी आई है। शनिवार को सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में एक या दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश की उम्मीद है। मानसून ट्रैकर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बरसात कोरबा जिले में हुई है। यहां पर 95 मिली मीटर दर्ज की गई।
इसके बाद सरगुजा जिले में 75.7 मिली मीटर, बलरामपुर जिले में 70 मिली मीटर, दंतेवाड़ा में 63.1 मिली मीटर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बावजूद प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी कम बारिश हुई है।
सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 227.9 मिली मीटर (Chhattisgarh Weather Today) तक पानी गिर चुका है, जो कि औसत से 31 फीसदी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लेकर अब तक राज्य में 332.4 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में औसत बारिश हो चुकी है। मगर 20 जिलों में औसत से कम बरसात हुई है जबकि सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।
तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई शनिवार को सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। 14 जुलाई को जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सक्ती, गरियाबंद धमतरी, बस्तर और कोंडागांव में भारी होगी।
जबकि 15 जुलाई सोमवार को गरियाबंद, धमतरी, बालोद, खैरागढ़, छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बस्तर दंतेवाड़ा- बीजापुर में मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी किया है।
नारायणपुर का रहा सबसे कम तापमान
आईएमडी के अनुसार, राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है। यहां का पारा शुक्रवार को 34 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि सबसे कम पारा 21.1 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 33 और अंबिकापुर में 30.9 डिग्री तापमान रहा।
जोरदार बारिश से खेती-किसानी में तेजी
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले कुछ समय से काफी कम बरसात हो रही थी, जिससे खेती-किसानी में कमी आई, लेकिन गरियाबंद के तहसील मैनपुर, देवभोग और अमली पदर में पिछले दो दिन में झमाझम बारिश हुई है। पिछले दो दिनों के भीतर इन दो दिनों में अब तक 67 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद खेती-किसानी के काम में भी तेजी आने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।
दो दिन उत्तर-छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश
सरगुजा संभाग में पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में तीन दिनों के अंदर 229 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे सरगुजा में खेत और तालाब लबालब भरे हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जता रहे हैं।