भिलाई नगर, 26 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र से आज पुरानी भिलाई थाने में करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। उनके दोनों मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि आवश्यकता हुई तो दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने पूछताछ पूर्ण होने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले का मामला हाई प्रोफाइल है। आरोपियों से पूर्व मुख्यमंत्री पुत्र चैतन्य बघेल के करीबी संबंध रहे हैं इसलिए पूछताछ के लिए कल उन्हें नोटिस दिया गया था और थाने में उपस्थित होने कहा गया था। चैतन्य बघेल के द्वारा पूछताछ में पूरा सहयोग किया गया है। चैतन्य बघेल के इस मामले के मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा एवं धर्मेंद्र वस्त्रकार से करीबी संबंध हैं। चैतन्य बघेल से पूछा गया कि आरोपियों से उनकी कब तक बातचीत हुई है? उनके फरारी में भी क्या कोई भूमिका है? घटना कारित करने के संबंध में भी उन्हें कोई जानकारी है कि नहीं? फिलहाल चैतन्य बघेल के दोनों मोबाइल जब्त किए गए हैं और दोबारा आवश्यकता हुई तो पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा।