फोन पर 48 घंटे के भीतर हट गई शराब दुकान, गदा चौक पर हर्ष की लहर, समर्थकों ने बांटी मिठाई, लोगों ने कहा – “Thanku विधायकजी”

फोन पर 48 घंटे के भीतर हट गई शराब दुकान, गदा चौक पर हर्ष की लहर, समर्थकों ने बांटी मिठाई, लोगों ने कहा – “Thanku विधायकजी”



भिलाई नगर, 23 सितंबर। शनिवार को विधायक रिकेश सेन का प्रदेश के एक अधिकारी को फोन और 48 घंटे के भीतर शराब की पूरी दुकान और चखना सेंटर शिफ्ट होने से घड़ी चौक से सुपेला गदा चौराहे के व्यवसायियों और रहवासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। जिस स्थान पर अंग्रेजी शराब दुकान और चखना सेंटर था वहां से प्रतिदिन हजारों लोग आना जाना करते हैं, इस दौरान शराब दुकान की भीड़ और शराबियों की रोड पर जमघट से लोग खासे परेशान थे।


आपको बता दें कि विधायक बनते ही रिकेश सेन ने गदा चौक के समीप स्थित इस दुकान को हटाने का निर्णय लिया था क्योंकि मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी दुकान और चखना सेंटर होने से शराबी आसामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा होता था। चूंकि यह चौराहा हनुमानजी के शस्त्र गदा को समर्पित है, इस चौक के समीप ही आसामाजिक तत्व बैठने लगे थे। मुख्य मार्ग होने की वजह से स्कूली बच्चे और लोग परिवार सहित आना जाना करते थे और इस दौरान शराब दुकान और चखना सेंटर की भीड़ अनावश्यक तथा अशोभनीय लगती थी। दुकान स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के तहत भिलाई निगम के पीछे स्थल चयन कर पूरा इंतजाम भी कर लिया गया मगर इस बीच सुपेला के कुछ होटल व्यवसायी निगम के पीछे इस शराब दुकान और चखना सेंटर के स्थानांतरण को रोकने के प्रयास में जुट गए थे और सारा सेटअप होने के बाद भी स्थानांतरण में हीलाहवाला जारी रहा।


शनिवार की रात विधायक रिकेश सेन जब इस मार्ग से गुजर रहे थे तो गदा चौक पर अनावश्यक बैठे लोग उन्हें दिखाई पड़े परिणाम स्वरूप उन्होंने तत्काल गाड़ी रूकवा कर मौके का निरीक्षण किया और दुकान स्थानांतरण को लेकर हो रही अनावश्यक लेटलतीफी पर नाराजगी जताई थी। विधायक के कड़े निर्देश बाद संबंधित अमला तत्काल सक्रिय हुआ और रविवार छुट्टी के दिन भी कर्मचारी लगा कर यह दुकान भिलाई निगम के पीछे शिफ्ट कर दी गई और आज से शराब दुकान और चखना सेंटर भिलाई निगम के पीछे खाली मैदान में संचालित होने लगा। सुबह से इस निर्णय की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और विधायक समर्थक गदा चौक के समीप एकत्रित हो एक दूसरे को बधाई दे मिठाई बांटते रहे। इस दौरान लोगों ने विधायक रिकेश सेन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके और भाजपा के समर्थन में नारे भी लगाए। कुल मिलाकर वर्षों से लंबित इस मांग पर विधायक रिकेश सेन का कड़ा रूख आखिर लोगों को बड़ी राहत दे गया है। इस मार्ग से स्कूल कालेज और अनेक महिलाओं की आवाजाही लगी रहती थी। इस दौरान शराबियों की जमघट से कई बार दुर्घटना और विवाद के हालात भी बनते रहे हैं। अब शराब दुकान नगर निगम भिलाई मुख्यालय के समीप स्थित खाली मैदान में शिफ्ट हो गई है जो कि आम रास्ता और बाजार क्षेत्र से दूर है।