स्वर्गीय बीरा सिंह स्मृति “20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप” का आगाज़ कल

स्वर्गीय बीरा सिंह स्मृति “20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप” का आगाज़ कल


भिलाई नगर 24 दिसंबर। दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, एस.सी. एंड सी.ए., भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बीरा सिंह स्मृति “20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप” 25 से 28 दिसंबर 2025 (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है।

इस चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 25 दिसंबर की सायं 5:00 बजे वॉलीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई, आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि पवन कुमार अधिशासी निदेशक (HR), भिलाई इस्पात संयंत्र होंगे। विशेष अतिथि संदीप कुमार माथुर (मुख्य महाप्रबंधक (HR), बीएसपी), विष्णु पाठक (महाप्रबंधक, टीएसडी, बीएसपी), राजेंद्र प्रसाद ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता डीजीएम, एस, सी और सी ए, बीएसपी होंगे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) व आयोजन सचिव और सचिव, सीजीएसवीए हेम प्रकाश नायक ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए बाहर से आने वाली टीम के खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल स्टाफ का आना शुरू हो चुका है।

20वे सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु पधारे समस्त खिलाड़ियों, अधिकारीयों एवं अतिथिगणों का भिलाई नगरी में दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन एस.सी. एंड सी.ए., भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है।