ओलिंपिक गोल्ड जीतने की खुशी इतनी कि मुंह से निकल गई गाली, इस महिला एथलीट को शर्म से होना पड़ा लाल, अब सोशल मीडिया में वायरल

ओलिंपिक गोल्ड जीतने की खुशी इतनी कि मुंह से निकल गई गाली, इस महिला एथलीट को शर्म से होना पड़ा लाल, अब सोशल मीडिया में वायरल


ओलिंपिक गोल्ड जीतने की खुशी इतनी कि मुंह से निकल गई गाली, इस महिला एथलीट को शर्म से होना पड़ा लाल, अब सोशल मीडिया में वायरल 

नई दिल्ली, 29 जुलाई।  टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड जीतने की खुशी में महिला एथलीट इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उन्होंने माइक पर ही गाली दे डाली। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस पूरे वाक्ये का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गाली देने बाद महिला ​शर्म से पानी-पानी हो गई।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की स्विमर कायली मैकेओन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल जीता है और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 19 साल की कायली ने फाइनल में ये कीर्तिमान सिर्फ 57.45 सेकंड में बना डाला। अपनी जीत और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को लेकर कायली इतनी एक्साइटेड हो गईं कि जब इंटरव्यू में उनसे उनकी इस जीत के बारे में पूछा गया तो वो ऐसे शब्द बोल गईं, जिन्हें ओलिंपिक के इस तरह के बड़े प्लेटफॉर्म पर शायद ही आपने किसी खिलाड़ी के मुंह से सुना हो। जब इंटरव्यू ले रहे शख्स ने कायली से पूछा कि आप अपनी इस जीत को लेकर अपनी मां और बहन से क्या कहना चाहती हैं, तो इस पर कायली के मुंह से एक्साइटमेंट में गाली ही निकल गई। अपने इन शब्दों को लेकर कायली नर्वस हो गईं और उन्होंने तुरंत अपना मुंह दबा लिया और बाद में बात को संभालते हुए कहा, ‘ओ शिट! ये मैंने क्या बोल दिया.’