दुर्ग का ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण का मामला कल उठेगा संसद में – AICC डेलिगेशन

दुर्ग का ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण का मामला कल उठेगा संसद में – AICC डेलिगेशन


दुर्ग 29 जुलाई। धर्मांतरण एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में सेंट्रल जेल दुर्ग में कैद दो नन से मिलने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल दुर्ग पहुंचा। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस डेलिगेशन के द्वारा पूरी रिपोर्ट आज ही एआईसीसी को सौपी जाएगी। कल संसद में इस मामले को उठाया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में लोक सभा सांसद एवं एक केरल विधानसभा से विधायक शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल एवं फैक्ट फाइंडिंग कमिटी में फ्रांसिस जॉर्ज, सांसद लेफ्ट, एनके प्रेमचंदन, RSP सांसद
सप्तगिरि शंकर उल्का, कांग्रेस सांसद,
बेनी बेहानन, कांग्रेस सांसद शामिल थे।
कांग्रेस की प्रभारी सचिव ज़रिता लैतफलांग भी उपस्थित थी।

प्रोटेस्ट के बाद हुई मुलाकात

कांग्रेस के ऑफिशियल डेलिगेशन के अनुसार उन्हें दोपहर 12:30 से 1:00 के बीच का समय दिया गया था। डेलिगेशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि समय पर दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचे डेलिगेशन को दोनों ही सिस्टम से मिलने नहीं दिया गया। इसका इसकी जानकारी लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। विरोध करने के बाद टोपा 2:00 बजे के बाद डेलिगेशन को दोनों सिस्टर से मिलने दिया गया।

कॉन्वेंट में जॉब के लिए इच्छुक थी तीनों युवती

दोनों नन से मुलाकात के बाद डेलिगेशन ने मीडिया को बताया कि पूर्व से दोपहर 12:30 से 1:00 के मध्य हमें मिलने के लिए समय दिया गया था परंतु बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने पर हमें रोका गया। प्रोटेस्ट करने पर दोपहर 2:00 बजे के बाद दोनों ही केरल की नन से मुलाकात हुई। दोनों ही के द्वारा पूरे घटनाक्रम की सच्चाई से हमें अवगत कराया गया है। फिलहाल दोनों पर दो केस दर्ज है। जिसमें एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं दूसरा धर्मांतरण का मामला कायम किया गया है। दोनों ही सिस्टर कॉन्वेंट में जॉब करने के लिए इच्छुक तीन युवतियों को लेने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए इन कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस की उपस्थिति में दोनों सिस्टर के साथ मारपीट की गई और ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया है। दोनों केरल की सिस्टर जेल में ठीक है।

AICC रिपोर्ट सौपेगा डेलिगेशन

इस पूरे मामले में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंप जाएगी संसद में इस विषय को कल उठाया जाएगा जहां राहुल गांधी प्रियंका गांधी कैसी वेणुगोपाल आईसीसी की पूरी लीडरशिप केरल की पूरी लीडरशिप इस मामले में प्रोटेस्ट करेगी। जमानत आवेदन के सवाल पर कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में है जिस पर हम विस्तार से चर्चा नहीं कर सकेंगे और लीगल रूट से प्रोटेस्ट किया जाएगा।

सांसद प्रतिनिधि मंडल को मिलने नहीं देना राज्य सरकार की घटिया राजनीति – बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एआईसीसी डेलिगेशन को पोने 1:00 का समय दिया गया था। वकील के माध्यम से समय लिया गया था। विजिट के लिए कोई भी आ सकता है परंतु इस डेलिगेशन को रोका गया टाइम देने के बावजूद झूठ बोला गया। कहां गया कि कल मिलने आ जाना। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि आज भाजपा केरल से बीजेपी का डेलिगेशन इन सिस्टम से मिलने के लिए आया हुआ था इसलिए कांग्रेस के डेलिगेशन को मिलने से रोका गया मेरे द्वारा डीजी जेल से चर्चा की गई और जेल के बाहर प्रोटेस्ट किया गया। तब कहीं जाकर 2:00 बजे के बाद समय दिया गया। लोकसभा छोड़कर आए हुए सांसदों को मुलाकात नहीं करने देना यह घटिया राजनीति राज्य सरकार की ओर से किया गया है जिसके कारण मुझे आना पड़ा।