BSP प्रवर्तन विभाग की टीम को अवैध कब्जेधारी ने घसीटकर पीटने की दी धमकी

BSP प्रवर्तन विभाग की टीम को अवैध कब्जेधारी ने घसीटकर पीटने की दी धमकी


🛑 दुर्व्यवहार करते हुए देखिए पूरा वीडियो

भिलाई नगर 16 जुलाई। टाउनशिप में सेक्टर 2 सेंट्रल एवेन्यू रोड के किनारे स्थाई कब्जे को हटा रही प्रवर्तन विभाग की टीम पर अवैध कब्जाधारी जमकर बरस पड़ा। टीम के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए घसीट-घसीट कर पीटने की धमकी दी। इस पर टीम के द्वारा भिलाई भट्टी थाने में शिकायत की गई है।

सम्पदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इनफ़ोर्समेंट विभाग, नगर सेवाएं की टीम द्वारा सेक्टर -2 में रोड के किनारे अवैध रूप से कब्जे धारियों द्वारा लगाए गए बॉस बल्ली हटाने का कार्य किया जा रहा था। तभी HSCL क्वार्टर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कुछ साथियो के साथ आ पहुंचा। कार्यवाही कर रहे कर्मियों को अश्लील गालिया देते हुए दुर्व्यहार करने लगा, घसीट घसीट कर मारने की धमकी तथा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किया तथा अवैध दूकानदारों को इनफ़ोर्समेंट विभाग के कर्मियों पर पत्थर चला कर मारने को कहा और उकसाया। कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की l इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी सेक्टर -6 में कार्यवाही के दौरान इसी प्रकार उत्पात मचाया गया तथा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की गयी तथा कर्मियो जो की लोकसेवक के दायरे में आते है गालीगलोच व देख लेने की धमकी दी गयी l आज तत्काल घटना की सुचना आईज़ी दुर्ग रेंज, कलेक्टर दुर्ग, एसएसपी दुर्ग तथा भिलाई इस्पात सयंत्र के उच्च प्रबंधन को दी गयी l बीएसपी द्वारा FIR दर्ज करने हेतु घटना की लिखित शिकायत भट्टी थाने में की गयी l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी तथा भट्टी घाना प्रभारी राजेश साहू को भी अवगत कराया गया l ऑफिसर एसोसिएशन, भिलाई इस्पात सयंत्र के अध्यक्ष तथा सैफी चेयरमैन एन के बांछोर ने घटना की निंदा की l