जगदलपुर गया था पति और बेंगलुरु चली गई पत्नि इधर चोरों ने सूने घर पर किया हाथ साफ, मॉडल टाउन में तीन सौ यूएस डॉलर सहित नगदी व जेवरात की चोरी

जगदलपुर गया था पति और बेंगलुरु चली गई पत्नि इधर चोरों ने सूने घर पर किया हाथ साफ, मॉडल टाउन में तीन सौ यूएस डॉलर सहित नगदी व जेवरात की चोरी




भिलाईनगर 27 फरवरी । दफ्तर के काम से पति जगदलपुर में था और इसी दौरान पत्नी अपने घर में ताला जड़कर बहन के घर बेंगलुरु चली गई। मौका देख चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर हाथ साफ कर लिया। चोरी का यह मामला मॉडल टाउन शिवाजी चौक के मकान में पेश आया है। यहां मकान का ताला तोड़कर तीन सौ यूएस डॉलर सहित सोने के जेवरात व नकदी रकम की चोरी हो गई है। सूचना पर मामला दर्ज कर स्मृति नगर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मॉडल टाउन शिवाजी चौक निवासी रजत द्विवेदी (58 साल) प्रधानमंत्री कार्यालय, भिलाई (एनटीआरओ) में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को वे आफिस काम से जगदलपुर गए थे। वहीं 24 फरवरी को प्रातः करीबन 07-15 बजे उनकी पत्नी श्रीमति मोनिका अपने घर में ताला लगाकर अपने बहन के पास बेंगलुरू कर्नाटक चली गई। अगले दिन 25 फरवरी को प्रातः करीबन 11-30 बजे पडोस में रहने वाले नरेश ने काल करके बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। ऐसा लगता है कि चोरी हुआ है तो उन्होंने नरेश को घर के अंदर जाकर देखने को कहा तो वह अंदर जाकर देखा और बताया कि बांउड्रीवाल के गेट का ताला, मेन दो दरवाजे के कुंडे और चार अलमारी टुटा हुआ है और समान बिखरा हुआ है। इस जानकारी के बाद रजत द्विवेदी शाम करीबन 6 बजे वापस अपने घर आकर देखा तो बांउड्रीवाल गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था, मेन दोनों दरवाजों का कुंडा तथा 04 अलमारी टूटा हुआ था। तलाशी लेने पर अलमारी में रखे पुराने इस्तेमाली सोने के जेवरात दो नग सोने की चैन वजनी करीबन 3.5 तौला, एक नग सोने का कंगन वजनी करीबन 1 तौला, एक नग सोने के कान का टाप्स वजनी करीबन 5 ग्राम, नगदी 10 हजार रुपए एवं 300 यूएस डालर गायब मिला है। चोरी गए संपत्ति की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। स्मृति नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।