पीएससी की तैयारी कर रहीं युवतियाँ गिड़गिडा़ने लगीं- “प्लीज सर, पैरेंट्स को मत बुलाइए बदनामी होगी”, पूरा ग्रुप कैफे में गुड़गुडा़ रहा था हुक्का
बिलासपुर, 19 जनवरी। पुलिस की सख्ती के बाद भी कैफे की आड़ में हुक्का गुड़गुडा़ने का दौर थमा नहीं है। कल रात पुलिस ने वेलहल्ला कैफे में छापा मारा तो स्टोर रूम में छः युवक और दो युवती हुक्का पीते मिले। पुलिस जब मैनेजर के साथ सभी को पकड़ थाने लाई और परिजनों को बुलाने काल किया तो युवतियां गिड़गिड़ाने लगीं-“प्लीज सर हमारे पेरेंट्स को मत बुलाइए, बदनामी हो जाएगी।” यह पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि शहर में प्रतिबंध के बाद भी कुछ जगहों पर कैफे व फूड जंक्शन की आड़ में हुक्का पिलाने की शिकायत मिल रही थी लिहाजा मंगलवार को सिटी कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। टीम ने मिशन अस्पताल के चौपाटी स्थित वेलहल्ला कैफे में दबिश दी तो स्टोर रूम में युवकों के साथ दो युवतियां हुक्का पीते पकड़ी गईं। कार्रवाई के दौरान तीन हुक्का पॉट, कलर के फ्लेवर्ड, स्प्रींग वाटर जब्त किया गया है। पुलिस कैफे के मैनेजर मनीष चेतानी के साथ ही युवक-युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। इस दौरान युवक और युवतियों को उनके पेरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी गई और उन्हें छोड़ दिया गया परंतु कैफे मैनेजर के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। टीआई रात्रे ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों युवतियां शहर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही हैं और अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थीं। इस दौरान युवकों के साथ लड़कियां हुक्का पीने लगीं। पैरेंट्स को नहीं बुलाने के लिए युवतियां पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रहीं। वेलहल्ला कैफे संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है, वो फरार है। मैनेजर
मनीष चेतानी (27 वर्ष) निवासी जरहाभाठा, कैफे कर्मी अमर केंवट (22 वर्ष), निशांत गुप्ता (22 वर्ष),
दुर्गेश कोरी (24 वर्ष, शंकर बोरकर (25 वर्ष) के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। हुक्का पीते पकड़े गए युवक यश चावला, यश अग्रवाल, विनय कुमार, शुभम सिंह, सोहेब खान, भूपेन्द्र पटेल एवं दो लड़कियों के परिजन को बुला समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।