युवती ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का मामला

युवती ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का मामला


दुर्ग 24 फरवरी। बमलेश्वरी कॉलोनी स्थित आनंद विहार फेस वन में युवती ने सोमवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कयम कर इसकी सूचना बालोद में रहने वाले परिजनों को दी। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह 9:30 बजे आनंद विहार फेस वन निवासी 29 वर्ष लक्ष्मी उर्फ टीना मंडावी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी ग्राम गुजरा थाना बालोद की रहने वाली थी और वह बमलेश्वरी कॉलोनी में आनंद शुक्ला के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती द्वारा आत्महत्या की जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।