उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन, इस्पात नगरी के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, गूंजे भक्ति गीत

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन, इस्पात नगरी के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, गूंजे भक्ति गीत


भिलाई नगर 08 नवंबर । इस्पात नगरी भिलाई -दुर्ग सहित देश भर में लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम और उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

सुबह शुक्रवार को इस्पात नगरी के सेक्टर 2, सेक्टर 7, बैकुंठ धाम , नेहरू नगर, भेलवा तालाब, कोहका तालाब, रामनगर मुक्तिधाम के पास कैंप 01 का तालाब ,जवाहर उद्यान सेक्टर 5, मरोदा गेट एवं दुर्ग – भिलाई 3, चरोदा, नंदिनी, दल्ली राजहरा, स्थित तालाबों में आज सुबह उद्यांचल सूर्य देवता को अर्घ्य दिया गया। इस अवसर पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की गई। छठ महापर्व पर छठ घाट पर उपस्थित महिलाएं संतान दीर्घायु और परिवार की सुख सुख समृद्धि एवं उन्नति के लिए व्रत भी रहा।

व्रती महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला उपवास रहती है और अस्ताचल एवं उद्यांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं। छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। शुक्रवार 8 नवंबर को छठ के चौथे दिन प्रातः काल उद्यांचल सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया गया। आज सुबह सूर्य देवता को दिए गए दूसरे अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था का यह महापर्व संपन्न हुआ ।