🔵 पुलिस ने झंडा उतार किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार
🔵 विरोध में भाजपाईयों ने घेरा थाना, जांच की मांग
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराता देख लोग आक्रोशित हो इसकी खबर पुलिस को दी। आनन फाना मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने झंडा उतारकर उसे जब्त कर लिया है। बताया जा रहा कि इस घर के परिवार की 15 वर्षीय किशोरी ने यह झंडा छत पर लहराया है। घर की छत पर झंडा फहराने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और इसके खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

गौरतलब हो कि सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के सरिया में एक फलवाले सोहेल खान की 15 वर्षीय की बेटी ने अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घर की छत पर झंडा फहराने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पाकिस्तानी झंडे की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए कि कहीं कोई सांप्रदायिक तनाव न हो। इसके बाद सरिया पुलिस तुरंत सोहेल खान के घर पहुंची और झंडे को निकाला।
घटना के बाद भाजपा नेता सरिया थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने आखिरकार आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सारंगढ़ पुलिस ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर को सरिया के रहने वाले अरुण कुमार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 153 (क) के तहत केस दर्ज किया और आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
सरिया थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें पाकिस्तानी झंडा लहराने की सूचना मिली थी। उसके बाद मकान से झंडा उतरवा दिया गया।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झंडा लहराने की घटना को लेकर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। लोगों ने कहा कि इस घटना को हल्के में न लिया जाए, बच्ची की हरकत समझकर माफी नहीं दी जाए। इनके घर में पाकिस्तान का झंडा कैसे आ गया? भारत विरोधी और कौन-कौन सी गतिविधि में और कौन-कौन लोग इसमें लिप्त हैं, यह सब जांच का विषय है। लोगों ने झंडा लहराने वाले परिवार के सदस्यों की फेसबुक और वॉट्सऐप , इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करने की मांग भी की है।