भिलाई नगर 19 जुलाई । जिले में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता की रिपोर्ट पर से आरोपी पति को भिलाई 3 पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि प्रार्थीया विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3 में रहती है। उनका अंतर सामुदायिक प्रेम विवाह आरोपित जोहल अहमद के साथ 10 वर्ष पूर्व हुआ था। अभियोक्त्री महिला ने धर्म परिवर्तन कर जोहल अहमद के साथ 10 वर्ष पूर्व विवाह किया था। प्रार्थीया द्वारा 3 जुलाई को थाने आकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोनों के मध्य आए दिन आपसी विवाद चल रहा था इस कारण से पति के द्वारा तीन तलाक कहते हुए तलाक दिया गया है। तीन तलाक कहे जाने की बात पुलिस को बताई। इस पर से भिलाई-3 पुलिस के द्वारा आरोपी जोहल अहमद 31 वर्ष के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
भिलाई 3 पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आज जोहल अहमद को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया एवं आरोपी की दो संताने भी हैं।