भिलाई नगर 24 फरवरी । सेक्टर 7 सड़क 37 क्वार्टर नंबर 37/B घर पर लगी आग के बीच घुसकर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए दुर्ग की टीम ने तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत एवं परिश्रम के बाद एक गाड़ी पानी की बौछार कर आग को बुझाया।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वासु मंडावी के घर सेक्टर – 7, सड़क 37/B पर आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर के अंदर घुस कर 3 सिलेंडर को बाहर निकल गया। घर पर लगी आग पर क़ाबू पाया। आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आसपास के कमरों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात माना जा रहा है । जिसकी जांच फिलहाल पुलिस द्वारा किया जा रहा है।अग्निशमन कर्मी महेन्द्र कुमार चंदेल (दल प्रभारी)
फायरमैन. अवतार सिंह, भीषम, भोपेश द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ। नागेंद्र सिंह ने अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन कार्यालय नंबर दुर्ग – 0788-2320120, 2320121, 2322571, 112 पर संपर्क करके सहयोग लिया जा सकता है।