स्कूल की महिला प्राचार्य ने मोहल्ले की तीन महिलाओं से ऐठें 6 लाख, बच्चों को रायपुर कोर्ट में सरकारी नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

स्कूल की महिला प्राचार्य ने मोहल्ले की तीन महिलाओं से ऐठें 6 लाख, बच्चों को रायपुर कोर्ट में सरकारी नौकरी लगवाने का दिया था झांसा



भिलाईनगर 23 जुलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल प्राचार्य ने मोहल्ले की तीन महिलाओं को उनके बच्चों को नौकरी लगाने का हवाला देकर 6.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जी दुर्गा राव निवासी लेबर कालोनी, सेक्टर-11, जोन-3, खुर्सीपार। मोहल्ले में पी. विजय लक्ष्मी नाम की महिला रहती है। जो खुर्सीपार के निजी स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ थी। वर्ष 2022 में पी. विजय लक्ष्मी ने उससे जान-पहचान बढ़ाना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान महिला प्राचार्य ने बताया कि अपनी पहुंच का फायदा उठाकर अपने बेटे पी. वेंकट प्रवीण कुमार की सरकारी नौकरी रायपुर के कोर्ट में लगवाई है। यदि वह उसे 2.50 लाख रुपए देगी तो उसकी लड़की के.ज्योति की भी सरकारी नौकरी रायपुर कोर्ट में लगवा देगी। अपनी लड़की के भविष्य की खातिर महिला प्राचार्य के झांसे में आकर 15 नवंबर 2022 को ढ़ाई लाख रुपए की रकम अपने घर बुलाकर दे दिया। सुरक्षा की दृष्टि से लेनदेन का वीडियो भी बनाया। लेकिन बाद में पता चला कि पी. विजय लक्ष्मी मोहल्ले के अन्य कई लोगों को इसी प्रकार झांसे में लेकर रकम ऐंठ चुकी है। प्रार्थिया जी. दुर्गा ने बताया कि आरोपी महिला ने मोहल्ले के ही चंद्रावती पति कांतो बिसाई(44वर्ष) से बेटे को रायपुर कोर्ट में चपरासी की नौकरी लगाने के एवज में दो बार में 2.50 लाख रुपए लिए। उसके अलावा न्यू तेलुगू नगर एस.के विद्यालय रहने वाली प्रेमा देवी पति रविन्द्र चौधरी (45वर्ष) के साथ ही 1.20 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी पी. विजय लक्ष्मी जिस स्कूल में पढ़ाती थी। उसके घर के पास था। इसके चलते प्रेमा देवी की आरोपी महिला से पहचान हुई। आरोपिया ने उसके बेटे संदीप की नौकरी मंत्रालय में लगवाने का झांसा दिया। वर्ष 2023 में 5 और 10 मार्च को दो बार में 60-60 हजार ले लिए। लेकिन अब तक न किसी की नौकरी लगी और न पैसे वापस की है।