आज तड़के ट्रक में 50 लाख का गांजा छोड़ चालक-परिचालक फरार , जांच नाका में पुलिस देख दोनों फरार, आरोपियों की तलाश
महासमुंद, 12 जुलाई। पश्चिम बंगाल पासिंग 12 चक्के वाले ट्रक में दो क्विंटल 60 किलो गांजा अंतर राज्यीय चेक पोस्ट टेमरी में छोड़ ट्रक चालक और परिचालक फरार हुए हंै। मामला आज तड़के चार बजे की बताई जा रही है।
इस मामले में अभी साढ़े 11बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर, साइबर क्राइम प्रभारी संजय राजपूत और कोमाखान थानेदार सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे जांच नाका टेमरी में कोमाखान की पुलिस आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी हुई थी कि पश्चिम बंगाल पासिंग 12 चक्का वाला ट्रक नाके के पास तेज गति से पहुंचा। नाके में पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोका और परिचालक के साथ अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए।
पुलिस की टीम ने दूर तक आरोपियों का पीछा करने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 20 प्राइम कम्पनी के 1000 लीटर प्लास्टिक टंकी में 2 क्विंटल 60 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। महासमुंद पुलिस ने ट्रक मालिक, ट्रक के चालक परिचालक पर धारा 20ख नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।