बैकुंठधाम में पिता के साथ स्कूटी से जा रही महिला को ठोकर मार भागा झारखंड पासिंग कार का चालक, FIR दर्ज

बैकुंठधाम में पिता के साथ स्कूटी से जा रही महिला को ठोकर मार भागा झारखंड पासिंग कार का चालक, FIR दर्ज


भिलाई नगर, 03 फरवरी। बीती रात पिता को लेकर स्कूटी से हाउसिंग बोर्ड जा रही महिला को बैकुंठधाम रोड पर झारखंड पासिंग कार ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में महिला और उसके पिता जहां घायल हो गए वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर जामुल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) तथा 281 के तहत कार्रवाई की है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि कल रात लगभग 8 बजे गायत्री साऊस्कार (38 वर्ष) अपने पिता को एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 बीएस 6219 में बिठाकर बैकुण्ठधाम से हाऊसिंग बोर्ड जा रही थी। तभी नगर निगम के सामने कार क्रमांक जेएच 05 डीके 8032 का चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टीवा को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। कार की ठोकर से पिता व पुत्री, दोनों वाहन सहित वहीं पर गिर गए तथा एक्टीवा क्षतिग्रस्त हो गई। गायत्री और कौवडू दोनों को चोट आई है।‌ आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।