डबल इंजन की सरकार तकदीर एवं तस्वीर बदलने का कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ में – शिवराज

डबल इंजन की सरकार तकदीर एवं तस्वीर बदलने का कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ में – शिवराज


🛑 छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार हनुमान जी को रोकने बनी थीं कालनेमी

दुर्ग 10 जनवरी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दुर्ग के नागपुर में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि नहीं मैं आपके घर परिवार का हू। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम हो रहे हैं बीच में 5 साल कार्य रुक गए थे।

रामायण के पात्र कालनेमी की तरह हनुमान जी को रोकने का प्रयास हुआ था। परंतु जनता ही जनार्दन है जनता की सेवा भगवान की सेवा है इसलिए आज हितग्राहियों के पर चरण पखार कर सम्मानित किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जनता के लिए लड़ाई लड़ी मोर आवास मोर अधिकार के तहत मोदी की गारंटी को पूरा करने आए हैं। मकान के बिना काम नहीं चलता। छोटे से घर तो गरीब के भी होने ही चाहिए। बिना मकान के काम नहीं चलता है। परिवार के साथ जीवन गुजार सके यह अधिकार कांग्रेस ने छीन लिया था। मोर आवास मोर अधिकार के तहत छत्तीसगढ़ में पहले 8 लाख 47 हज़ार पीएम आवास दिए गए थे इस बार 861931 मकान दिए गए हैं। खाली हाथ नहीं आया हूं 3,03,384 मकान जो छूट चुके हैं । उन लोगों के लिए स्वीकृत की चिट्ठी लेकर आया हूं संबंधी दस्तावेज मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को मंच पर सौंप गए।

इसके अलावा आगामी वित्त वर्ष के लिए भी 3 लाख 3 हज़ार मकान देने का वादा किया है। जिसके लिए सर्वे शुरू करने के लिए श्री चौहान ने कहा। सर्वे कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा कर ले उन्होंने इस पर भी कहा कि जिन लोगों के पास दो पहिया वाहन है वह अपत्र किए गए थे परंतु उन्हें भी मकान दिया जाएगा। लखपति दीदी योजना के तहत जो दीदी लखपति बनी है उन्हें भी मकान दिया जाएगा इसके अलावा प्रतिमा ₹15000 तक जिनकी आमदनी होगी उन्हें भी मकान दिया जाएगा इसके अलावा जिन किसानों के पास ढाई एकड़ सिंचित एवं 5 एकड़ ए सिंचित जमीन है वह भी मकान पाने के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि एक और संशोधन उनके द्वारा किया गया है । जो लोग सर्वे में छूट जाते हैं उनके लिए ऐप बनाया गया है। ऐप बनाया गया है। ऐसे लोग अप में जाकर लॉगिन करके स्वयं की फोटो अपलोड करके सर्वे में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए केवल आधार नंबर चाहिए होगा। सड़कों के मामले में भी छत्तीसगढ़ पीछे नहीं रहा है कल 2449 किलोमीटर की सड़के बनाई जा रही है मनरेगा के लिए भी 3254 करोड रुपए दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के गांव गरीब मुक्त गांव बनाए जाएंगे। कृषि योजनाओं के लिए 182 करोड़ 40 लख रुपए दिए गए हैं । आज 203 करोड रुपए दे जाने की घोषणा करता हूं। वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी जनता से शिवराज सिंह चौहान ने समर्थन मांगा।

केंद्रीय मंत्री ने पांव पखारे हितग्राहियों के

केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शिवराज सिंह चौहान निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे ।सर्वप्रथम नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने के पूर्व स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का पांव पखारे गए। इसके पश्चात मंच पर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा छत्तीसगढ़ के महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद राजनंदगांव में संतोष पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायकों में ईश्वर साहू ललित चंद्राकर, डोमनलाल, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन पहुंच चुके हैं।