जिले को मिले 2880 डोज कोवैक्सीन, द्वितीय डोज वाले हितग्राही लगवा पाएंगे टीका, भिलाई के 8 केंद्रों में लगेंगे टीके

जिले को मिले 2880 डोज कोवैक्सीन, द्वितीय डोज वाले हितग्राही लगवा पाएंगे टीका, भिलाई के 8 केंद्रों में लगेंगे टीके


जिले को मिले 2880 डोज कोवैक्सीन, द्वितीय डोज वाले हितग्राही लगवा पाएंगे टीका, भिलाई के 8 केंद्रों में लगेंगे टीके

भिलाई नगर 2 अगस्त। जिला दुर्ग में 3 दिन के बाद कोविड-19 टीकाकरण शुरू होगा परंतु को वैक्सीन की मात्र 2880 डोज का आवंटन होने के कारण केवल द्वितीय डोज के हितग्राहियों को ही टीका लगाया जाएगा नगर पालिक निगम भिलाई में केवल 8 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को को वैक्सीन की 2880 डोज प्राप्त हुई हैं जिसके कारण को वैक्सीन के द्वितीय डोज के हितग्राहियों को ही टिका लगवाया जाएगा इसके लिए जिले के केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही टीके का आवंटन किया गया है ।

भिलाई निगम के 8 केंद्रों में लगेंगे टीके

निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 3 अगस्त दिन मंगलवार को 8 केन्द्रों में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। कोवैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित केन्द्रों में शहर के नागरिक केवल द्वितीय डोज का टीका लगवा सकते है। 18 से 44 वर्ष उम्र समूह और 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्रमांक 9 मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 15 पीएचसी वैशालीनगर, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड क्रमांक 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड क्रमांक 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार में टीकाकरण होगा।