आधी रात मामूली बात पर उपजा विवाद ले रहा था सांप्रदायिक रंग, पुलिस की तत्परता से रात भर टलती रही गहमागहमी, पूर्व सीएम भूपेश का फंसा काफिला निकाला, चक्काजाम भी हुआ

आधी रात मामूली बात पर उपजा विवाद ले रहा था सांप्रदायिक रंग, पुलिस की तत्परता से रात भर टलती रही गहमागहमी, पूर्व सीएम भूपेश का फंसा काफिला निकाला, चक्काजाम भी हुआ



सीजी न्यूज आनलाईन, 24 अगस्त। कल आधी रात को भिलाई-3 क्षेत्र में हंगामा मच गया। एक सामान्य सड़क दुर्घटना से दो युवकों के बीच उपजा विवाद मारपीट में बदला और उसके बाद सांप्रदायिकता का रंग चढ़ने की कगार पर पहुंच गया। तभी पुरानी भिलाई की पुलिस ने सूझबूझ दिखाई, दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भिलाई-3 थाना परिसर रात भर छावनी में बदला गया। चक्का जाम के बाद पुलिस ने तीन युवकों व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरी तरफ गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने शनिवार की दोपहर को सिरसा गेट पर चक्काजाम कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात साढ़े 11 बजे भिलाई-3 में राम मंदिर के पास सामान्य दुर्घटना के चलते एक ट्रक खड़ी हो गई। इससे जाम लगने पर जिम का संचालन करने वाले एकता नगर निवासी युवक पुष्पराज सिंह राजपूत ट्रक ड्राइवर से बात कर रहा था, तभी वहां शकील नामक युवक नशे की हालत में पहुंचा और पुष्पराज से भिड़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई।

इसके बाद दोनों ने फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। इस दौरान शकील के समर्थन में वहां आरिफ और असरफ नाम के युवक पहुंचे और कथित रूप से पुष्पराज सिंह राजपूत से मारपीट किया। इसके साथ ही वहां पर भीड़ ने चक्का जाम भी कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची। इस दौरान मामले में कहीं सांप्रदायिक रंग न चढ़ जाए, इसलिए मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

सूचना पर रक्षित केन्द्र से पुलिस फोर्स भिलाई-3 थाने पहुंचकर एलर्ट हो गई। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को थाने में बिठाकर समझाइश देते हुए माहौल को शांत कराया। वहीं पुष्पराज सिंह राजपूत की शिकायत पर शकील सहित आरिफ और असरफ सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। अपराध दर्ज होने के बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आज दोपहर को फिर एक बार सिरसा चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। पुष्पराज से मारपीट करने वाले तीनों ही आरोपी रात में ही फरार बताए जा रहे हैं।


आपको बता दें कि सिरसा चौक पर किए गए चक्का जाम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनका काफिला फंस गए। श्री बघेल दुर्ग में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इसके बाद बघेल अपनी गाड़ी से उतरे और प्रदर्शनकारियों के बीच बात करने पहुंचे लेकिन माहौल गरमाता देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सीएम बघेल को सुरक्षा प्रदान करते हुए दुर्ग की ओर रवाना किया।