बहू ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस को गुमराह करने रची थी कहानी, जांच हुई तो पकड़ी गई
राजनांदगांव, 5 अगस्त। जिले के खैरागढ़ थाना अंतर्गत मुस्का गांव में मंगलवार को बुजुर्ग महिला की संदिग्थ स्थिति में मौत मामले में आज चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, महिला की मौत पंखे से चोट लगने के कारण नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी बहू ने ही की। बहू ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर महिला को धारदार औजार से हत्या की थी। जब पूरे मामले की जांच हुई तब इस मामले का खुलासा हो पाया है।
आरोपी ने पहले पुलिस को ये बताया था कि बिंदा बाई की मौत पंखे से चोट लगने के कारण हुई है लेकिन घटनास्थल पर जांच की गई तो पूरा मामला संदिग्ध निकला। उसके बाद सभी परिजनों से पूछताछ की गई।
जब आरोपी बहू रूपा साहू से पूछताछ की गई तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछा गया, तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वो अपनी सास से काफी परेशान थी। आए दिन झगड़ा होता था। थोड़ी-थोड़ी सी बातों में कहासुनी होने लगी थी। बहू की इच्छा अक्सर बाहर जाकर काम करने की थी। लेकिन उसकी सास को यह पसंद नहीं था।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह भी उसका विवाद अपनी सांस से हुआ था। इसके बाद बिंदा बाई अपने पति के साथ खेत में काम करने चले गई थी। दोपहर को वो खेत से काम करके लौट आई और नहाने, खाने के बाद आराम कर रही थी। इसी बीच शाम 4 बजे रूपा ने मौका देख धारदार औजार से बिंदा बाई को अधमरा कर दिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इसी का लाभ बहू ने उठाया और आसपास के लोगों को बताया कि पंखे में चोट लगने से बिंदा बाई घायल हुई है। इसके बाद महिला को हॉस्पीटल भेजा गया था। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।