आरक्षक को धक्का देकर दंडित बंदी न्यायालय परिसर दुर्ग से हुआ फरार, FIR दर्ज

आरक्षक को धक्का देकर दंडित बंदी न्यायालय परिसर दुर्ग से हुआ फरार, FIR दर्ज


🛑 एनडीपीएसएक्ट के तहत सुनाई गई थी सजा

दुर्ग 9 अप्रैल। एनडीपीएसएक्ट के तहत दंडित बंदी न्यायालय परिसर दुर्ग से उंगलियों के निशान लेते समय आरक्षक को धक्का देकर फरार हो गया। आरक्षक की रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस के मुताबिक विरेन्द्र सिंह आरक्षक क्रमांक 1013, न्यायालय – श्रीमती सुनीता टोप्पो, विशेष न्यायाधीश, (एनडीपीएस) एक्ट, जिला दुर्ग के न्यायालय में कोर्ट आरक्षक के रूप में पदस्थ है। 8 अप्रैल को न्यायालय- श्रीमती सुनीता टोप्पो, विशेष न्यायाधीश, (एनडीपीएस) एक्ट, जिला दुर्ग के न्यायालय द्वारा एनडीपीएस विशेष प्रकरण क्रं. 07/2024 छ.ग. राज्य वि. रश्मीता बाग वगैरह (थाना कुम्हारी के अपराध क्र. 02/2024 अंतर्गत धारा 20 (ख) (ii) (ग) सहपठित धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट) में निर्णय पारित कर अभियुक्तगण को दोषसिद्ध कर दंडित किया गया। इसी दौरान समय शाम 4.30 बजे उक्त प्रकरण के एक अभियुक्त/दण्डित बंदी दिनेश तांडी उर्फ राहुल के द्वारा अंगूल चिन्ह लेने के दौरान आरक्षक को धक्का देकर फरार हो गया, जिसका पीछा करने पर अभियुक्त/दण्डित बंदी नहीं मिला। जिसकी सूचना आरक्षक द्वारा न्यायालय को दी गई, तब न्यायालय दण्डित बंदी के खिलाफ अपराध दर्ज कराने निर्देशित किया। इस पर कोर्ट आरक्षक के द्वारा फरार आरोपी दिनेश तांडी उर्फ राहुल पिता पुरना तांडी, उम्र 23 वर्ष, निवासी-जेठूपाली, थाना कोमना, जिला नुआपाड़ा (उडीसा) के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई । इस पर पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है