सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 सितंबर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण में कार्यरत दो संविदा सहायक संचालकों की सेवाएं भूतलक्षी प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
मिशन संचालक ने अपने आदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-9/2004-1-3 रायपुर दिनांक 28.07.2004 के प्रावधानों को अनुशरण करते हुए छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) रायपुर में कार्यरत प्रशांत कुमार पाण्डेय एवं दिनेश कुमार टॉक की संविदा नियुक्ति सहायक संचालक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) के पद विरूद्ध 1.06.2024 से 1 वर्ष की अवधि तक के लिए की गई है। आदेश में प्रावधानों के तहत संबंधित संविदा सहायक संचालकों की संविदा नियुक्ति, प्राधिकरण के आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा में नियुक्त सहायक संचालकों की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढाने का निर्णय लिया जाना है।