रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से फूड विक्रय कर रहे वेंडरो को पकड़ा वाणिज्य विभाग की टीम ने, सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से फूड विक्रय कर रहे वेंडरो को पकड़ा वाणिज्य विभाग की टीम ने, सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 23 जून। रविवार को स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के अमले ने मार्गदर्शन में खानपान सेवा कैटरिंग सर्विस एवं अवैध वेंडिंग का औचक निरीक्षण किया। करीब 21 अफसरों के दल ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म सहित आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं गोंडवाना एक्सप्रेस में जांच की। इसमें सोपान कैटरर्स के 5 अवैध वेंडर एवं सन साइन कैटरर्स की 4 ट्रालियों को पकड़ा गया। जो प्लेटफार्म पर घूम कर खुले में अवैध तरीके से बिना ढके खाना बेच रहे थे। चेकिंग के दौरान 03 वेंडर स्टाफ पर यूनिफॉर्म में नहीं होने पर पकड़े गए। 5 अवैध वेंडर को रेलवे एक्ट अनुसार कार्यवाही की गई। आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा स्टाल के 6 स्टाफ की कार्य प्रणाली में भी अनियमिता पाई गई, उस भीकार्यवाही की गई।

इस अभियान में अनाधिकृत ट्रॉली संचालन सहित अन्य मामलों में आर्थिक दंड लगाया गया। अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे फलों सहित अन्य खाद्य सामग्री को भी जप्त किया गया। आगामी दिनों में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।