“भंग का रंग जमा हो चकाचक” 🛑 दुर्ग संभाग में स्टूडेंट, पुलिस वाले, पंचायत सचिव सहित भांग पी डेढ़ दर्जन हुए बीमार, सभी को लाया गया अस्पताल 🛑 प्रशासन ले रहा पल पल की खबर

“भंग का रंग जमा हो चकाचक” 🛑 दुर्ग संभाग में स्टूडेंट, पुलिस वाले, पंचायत सचिव सहित भांग पी डेढ़ दर्जन हुए बीमार, सभी को लाया गया अस्पताल 🛑 प्रशासन ले रहा पल पल की खबर



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग अंतर्गत बालोद जिले में आज महाशिवरात्रि पर भांग पीकर 17 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्होंने प्रसाद समझकर भांग मिला दूध पिया और उसके बाद इनकी तबीयत खराब होने लगी। इन 16 लोगों में स्कूली छात्र, पुलिसकर्मी और पंचायत सचिव भी शामिल हैं।


आज बालोद शहर के जयस्तंभ चौक के पास पान ठेले वाला प्रसाद वितरण कर रहा था। उसने प्रसाद के लिए दूध का इंतजाम किया था। इसी दूध में उसने प्रसाद के नाम पर भांग भी मिला दी थी। इस दूध को कई लोगों ने पिया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए। बताया गया कि सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मगर कुछ देर बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लग गई। हीरापुर के आठवीं का छात्र तेजेश्वर कुमार साहू ने भी यहां प्रसाद लिया था। इसके बाद वह घर गया। तेजेश्वर की मां ने बताया कि उनका बेटा महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में कार्यक्रम देखने गया था। वापस आया और साइकिल खड़े करते ही गिर गया। अस्पताल पहुंचे तो और भी लोग भर्ती थे, तब समझ आया कि भांग की वजह से ऐसा दआ। मां की शिकायत थी कि भांग बांटने वालों को बच्चों को तो ये नहीं देना चाहिए था। वहीं आस-पास खड़े लोगों को भी उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पता चला कि अस्पताल में पुलिसकर्मी विपिन गुप्ता, पंचायत सचिव भूषण भारद्वाज, आमापारा के पूर्व शिक्षक छबि लाल, नयापारा के नितिन पटेल, लोगन योगी, संजय नगर के आनंद सहित डेढ़ दर्जन लोग इसी समस्या के चलते भर्ती कराए गए हैं।