समोसे पर लिखा हुआ है कोड वर्ड, असलियत जान हो जायेंगे हैरान, तो पढ़ें पूरी दास्तान….

समोसे पर लिखा हुआ है कोड वर्ड, असलियत जान हो जायेंगे हैरान, तो पढ़ें पूरी दास्तान….



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 अक्टूबर। समोसे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। यह पढ़कर आप भी चौक रहे होंगे कि समोसा कैसे वायरल हो सकता है?
बेंगलुरु के शोभित बाकलीवाल नामक शख्स ने ट्विटर पर समोसे की एक तस्वीर शेयर की है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर में समोसे के ऊपर कुछ लिखा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल शोभित बाकलीवाल नामक शख्स द्वारा ट्विटर पर शेयर समोसे तस्वीर पर आलू, नूडल इत्यादि लिखा हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को शोभित ने समोसे की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा असली खाना टेक्नोलॉजी की खोज सिर्फ बेंगलुरु में। समोसे पर कोड वर्ड छपा हुआ है जो कि आलू और नूडल से बने समोसे की पहचान भत्ता है। सोशल मीडिया पर ऐसे टेक्निक प्रयोग कर बनाये गए समोसे को देखकर नेटिजन्स भी हैरान हो गए हैं।