पेपर लीक होने का दावा झूठा, शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही, झांसे में न आए छात्र-आयुष विश्विद्यालय, भिलाई नगर थाने में अपराध दर्ज
भिलाई नगर 10 सितंबर। रायपुर में नर्सिंग के टेलीग्राम ग्रुप पर बीएससी नर्सिंग के सेकंड ईयर के दूसरे पेपर के लीक होने का दावा झूठा निकला।
मामले की जानकारी देते हुए आयुष विश्विद्यालय के सहायक संचालक अजितेश मिश्रा ने बताया कि लगातार कुछ शरारती तत्वों द्वारा परीक्षा को रद्द करने के उद्देश्य से इस प्रकार का भ्रम फैलाया जा रहा है, जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति हो। श्री मिश्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत भिलाई नगर पुलिस थाना में भी की गई है। जनरल प्रमोशन पाने व ऑनलाइन एग्जाम कराने की मंशा से इस प्रकार के कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। आयुष विश्विद्यालय प्रशासन ने साफतौर पर छात्रों को सचेत किया है कि वे किसी प्रकार के झांसे में ना आए। लगातार विश्विद्यालय प्रशासन ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखा हुआ है व सख्त से सख्त कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। वही कुछ छात्र ठगों के झांसे में आकर पैसे देकर फ़र्ज़ी पेपर खरीद रहे है जिन्हें भी विश्विद्यालय द्वारा कड़े शब्दों में भ्रम में ना आने की हिदायत दी गयी है।