बच्चे की केयर टेकर 100 ग्राम से अधिक के गहने चोरी कर सुनार को देती रही, वह गहने गला सोने के बिस्किट बनाता रहा

<em>बच्चे की केयर टेकर 100 ग्राम से अधिक के गहने चोरी कर सुनार को देती रही, वह गहने गला सोने के बिस्किट बनाता रहा</em>



🟦 हसबेंड के पास विदेश जा रही लेडी की ज्वेलरी उड़ाने वाली महिला और सुनार गिरफ्तार
🟪 सोने के बिस्किट और नगद सहित पौने 6 लाख के मामले की सुलझी गुत्थी
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 दिसंबर। राजधानी के रायपुर के श्रृष्टि प्लाजो में एक फ्लैट से लाखों के जेवरात चुराने वाली महिला और चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार को खम्हारडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू यास्मीन आरा खातून के घर में बच्चे की केयर टेकर है और उसने मौका पाकर अलग-अलग दिन आलमारी में रखे लाखों के जेवरात पार कर दिए। धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू चोरी के जेवरातों को अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी के पास बेचती गई और किशोर सोनी इन जेवरातों को गला कर बिस्किट बनाता गया। ज्वेलर्स को चोरी के जेवरात खरीदने पर धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 1 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चैन और जेवरातों को गलाकर बनाया गया बिस्किट, स्टोन कुल वजनी लगभग 103 ग्राम एवं नगदी रकम 8 हजार 500 रूपए कीमत सहित लगभग पौने 6 लाख रूपए जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जैस्मीन आरा खातून विदेश में रहने वाले अपने पति के पास जाने सामान पैक करवा रही थी। कुछ दिनों पूर्व उसने अपने जेवर आलमारी में रखे थे। शुक्रवार को सामान पैकिंग के समय यास्मीन ने देखा तो जेवरात आलमारी में नहीं थे। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने पतासाजी प्रारंभ की। पुलिस ने जब बच्चों की केयर टेकर धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू से पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलती रही। कड़ाई से पूछताछ करने पर लक्ष्मी साहू ने बताया कि वह मौका पाकर जेवरात चोरी कर अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी के पास बेचना और एक सोने की अंगूठी को अपने पास रखी थी। किशोर सोनी ने भी खरीदना स्वीकार किया। धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू पति तुकाराम साहू उम्र 26 साल विजय नगर खम्हारडीह और किशोर सोनी उम्र 68 साल निवासी अवंति विहार श्रीराम हाईट्स खम्हारडीह निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।