बीएसपी कर्मियों के हित में चर्चा करने गए सीटू प्रतिनिधि मंडल को सीजीएम (नगर सेवाएं) ने कहा आप तो बाजार लेकर आ गए…

बीएसपी कर्मियों के हित में चर्चा करने गए सीटू प्रतिनिधि मंडल को सीजीएम (नगर सेवाएं) ने कहा आप तो बाजार लेकर आ गए…


भिलाई नगर 03 सितंबर । सीटू की टीम नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के नाम पत्र देकर लगभग 25 दिनों से कुछ खास विषयों पर बात करने के लिए समय मांग रहे थे किंतु पुराने मुख्य महाप्रबंधक ट्रांसफर होकर चले गए और नए मुख्य महाप्रबंधक समय देने के लिए तैयार नहीं थे। अंततः आज सुबह 11 बजे से यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करने का समय दिया गया और जब मीटिंग शुरू हुई तो मुख्य महाप्रबंधक यूनियन की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। जब यूनियन ने अपनी बात को रखा तो मुख्य महाप्रबंधक ने तुनक कर कह दिया कि हम तो सौजन्य बैठक अर्थात कटसी मीटिंग चाह रहे थे और आप बाजार लेकर आ गए इस बात पर सीटू के बड़े पदाधिकारी भड़क गए और कहा कि हम ना ही गुपचुप बैठक करते हैं और ना ही अकेले-अकेले जाकर मिलते हैं कहकर मीटिंग छोड़कर चले आए और बैठक से बाहर निकलते हुए कहा की आप मुद्दों को अच्छे से समझ लीजिए और यूनियन के साथ विस्तार से बातचीत करने के लिए तैयार हो जाइए तब सीटू को समय देकर बैठक बुलाए।

सीजीएम नगर सेवाएं विभाग से मिलना है तो लेकर आए बुके

सीटू लगातार टाइम मांगे जा रहा था और मुख्य महाप्रबंधक के दफ्तर से यही संदेश भेजा जा रहा था कि आप सौजन्य बैठक अर्थात कटसी मीटिंग कर बुके देने के लिए आ सकते हैं। सीटू ने पहले ही बुके देने अथवा सौजन्य बैठक करने के लिए मना कर दिया। टाउनशिप में समस्याओं का अंबार है लोग सीपेज वाले मकान में रहने के लिए मजबूर है सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही है ड्रेनेज की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहे हैं आए दिन छत के छज्जे गिरने एवं बाल बाल बचने की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में सीजीएम नगर सेवाएं विभाग को यूनियनों के साथ सिर्फ सौजन्य बैठक करने की सूज रही है।

मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं सीजीएम नगर सेवाएं

जब बातचीत शुरू हुई तो मुख्य महाप्रबंधक मुद्दों पर चर्चा करने से भागते नजर आए मुख्य महाप्रबंधक के सहयोगी अधिकारी भी बोलने लगे कि जो भी बातचीत है हमसे कर लीजिए हमारे कमरे में चलिए मुख्य महाप्रबंधक के साथ हम आपको सौजन्य बैठक के लिए बुलाए थे मुद्दों पर यहां बात मत कीजिए।

सीजीएम ने कहा टेक्नोलॉजी पर बात करना यूनियन का काम नहीं

जो भी काम होता है उसकी अपनी एक टेक्नोलॉजी होती है सीटू ने जब मकान के सीपेज के संदर्भ में बात करते हुए टारफेल्टिंग की बजाय छत पर फ्लोरिंग एवं उसके बजट के संदर्भ में पूछा तो मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि टेक्नोलॉजी के बारे में यूनियन को बताने की आवश्यकता नहीं है और बजट के बारे में जानने की जरूरत नहीं है। सीटू ने स्पष्ट कहा कि सीटू न केवल टेक्नोलॉजी पर बात करता है बल्कि इस पर होने वाले खर्च के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा करता है क्योंकि खर्च होने वाला एक-एक पैसा मजदूरों के मेहनत का पैसा है जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए।

सीटू ने कहा क्या निजी मकान में होता है टारफेल्टिंग

सीटू का मानना है कि टारफेल्टिंग के आड़ में बहुत बड़ा खेल हो रहा है लोग तीन चार सालों से छत की सीपेज का कंप्लेंट डाल के रखे हुए हैं मैनेजमेंट बारिश और ठंड में गुणवत्ता पूर्ण टारफेल्टिंग का काम ना हो पाने की बात कहता है एवं गर्मी के दिनों मे अक्सर ठेकेदार काम छोड़कर भाग जाता है इन सब के बीच सीटू ने यह सवाल उठाया कि छत की फ्लोरिंग क्यों नहीं की जा सकती क्योंकि हम निजी मकान में सीपेज होने पर टारफेल्टिंग नहीं बल्कि फ्लोरिंग करके स्थाई समाधान निकलते हैं

व्यक्तिगत कामों की सूची मांग रहे थे अधिकारी

नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के रवैया देखने के बाद सीटू ने प्रबंधन के तथाकथित सौजन्य बैठक से उठ कर चले आए I इस पर उच्च प्रबंधन के अधिकारी पीछे-पीछे बाहर आ गए एवं यूनियन नेताओं से कहने लगे कि आप काम की सूची दे दीजिए हम करवा देंगे सीटू हमेशा से ही व्यक्तिगत कामों की सूची देकर काम करवाने के पक्ष में नहीं रहता है और यह बात सभी जानते हैं अब देखना होगा कि इन सब मुद्दों पर नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कब तक अध्ययन कर लेंगे कब तक फुर्सत हो जाएंगे और सीटू के साथ मुद्दों पर आधारित बैठक करने के लिए समय देंगे।