प्रदेश में वर्षा का रहेगा केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ , बीजापुर के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में वर्षा का रहेगा केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ , बीजापुर के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


प्रदेश में वर्षा का रहेगा केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा, बीजापुर के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सीजी न्यूज ऑनलाइन 07 अगस्त। बीजापुर में बारिश का आगामी 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 20 जिलों के लिए भारी से आती बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में भारी वर्षा का केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड तथा उत्तर उड़ीसा के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में इसी जगह निम्न दाब का केंद्र बनने की सम्भावना है ।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, पिलानी, आगरा, चरक, रांची, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है।

प्रदेश में कल 8 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ।

प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। यह मौसमी तंत्र तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में कल के बाद वर्षा की गतिविधि में थोड़ी कमी होने की संभावना है।

बीजापुर में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर व सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

आगामी 48 घंटों इन जिलों के लिए चेतावनी

प्रदेश के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।