बर्थडे पार्टी से लौट रहे बीएसपी कर्मी की कार ब्रिज से गिरी, मौके पर ही मौत, चंदखुरी हनोदा मार्ग से बोरसी लौटने के दौरान हादसा

बर्थडे पार्टी से लौट रहे बीएसपी कर्मी की कार ब्रिज से गिरी, मौके पर ही मौत, चंदखुरी हनोदा मार्ग से बोरसी लौटने के दौरान हादसा



भिलाई नगर, 16 जुलाई। बर्थडे पार्टी मना कर कल रात कार से लौट रहे बीएसपी कर्मी की कार अनियंत्रित हो दुर्ग ब्रिज से नीचे जा गिरी जिससे कार चालक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि बोरसी दुर्ग निवासी बीएसपी कर्मी प्रशांत सिंह राजपूत सोमवार को अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में चंदखुरी हनोदा रोड स्थित अपने दोस्त के फार्म हाउस पहुंचा था। वहां उन्होंने रात में जन्मदिन की पार्टी मनाई। प्रशांत की नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी तो वह रात 10-11 बजे के बीच अपनी कार लेकर पार्टी से अकेले निकल गया था। बारिश में उसकी कार अनियंत्रित हो ब्रिज से नीचे चली गई। उसके सिर और शरीर में अंदरुनी चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि कल रात एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक प्रशांत की मौत हो चुकी थी। मोबाइल के डायल नंबर पर फोन करके उसके दोस्त को दुर्घटना की जानकारी दी गई तो सभी लोग मौके पर पहुंचे और उसको वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।