पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध कैडेटों ने जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान,

पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध कैडेटों ने जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान,


पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांध कैडेटों ने जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान,

दुर्ग 23 अगस्त । 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत दुबे व एडम ले.कर्नल आर. माधवन के मंशानुरूप व कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. साहू के प्रेरणा से एनसीसी कैडेट्स ( छात्र ) ने अपने अपने निवास स्थान के आस पास  पेड़ पौधों को राखी बांधकर जलवायु परिवर्तन को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ ० हरीश कुमार कश्यप के निर्देशन में किया गया।

डॉ. कश्यप ने पेड़ पौधों की रक्षा करने हेतु उनमें राखी बांधने से पूर्व कैडेटों को बताया कि किस प्रकार पूरे विश्व में तापमान बढ़ रहा है जिसके कारण अनेक स्थानों पर गर्मी पचास डिग्री सेल्सियस को छूने लगी है , प्रकृति व मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है , इसका सबसे अच्छा उदाहरण अभी हाल ही में अंटार्कटिका है ।

जहां अभी कुछ दिनों पहले दस हजार मिमी बारिश पहली बार हुई ।  जबकि अभी तक वहां सिर्फ हिमवर्षा ही होती रही है। इस मैसेज को आम लोगों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने व पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरूक करने का एक छोटा-सा प्रयास है। यह जागरूकता अभियान दुर्ग,सुपेला,रिसाली सहित बालोद, राजनांदगांव, कोरिया, बलौदा बाजार , भानुप्रतापपुर आदि जगहों पर भी चलाया गया।इस अभियान का संचालन एनसीसी अधिकारी ले. डाॅ. हरीश कुमार कश्यप ने की जिसमें  कैडेट कोमल नागदौने,गेंदलाल, दुर्गेश , कैडेट राजकुमार,डी. चंद्रेश, राहुल प्रजापति,गगन साहू ,सनत ठाकुर,मिलिंद,टीकम, अमित, द्रोविड़,सौरभ, महिम, कपिंजय, विकास,गौरव,गीतांशु सहित 30 कैडेटों ने सहयोग किया।