आकाशगंगा के व्यवसायियों को रास नहीं आ रहा अंडर ब्रिज का शुभारंभ 🟦 शाम से ही ठेले खोमचों का सड़क पर कब्जा 🟥 सभी दुकानदार परेशान 🟩 कहा – “निगम ने ध्यान नहीं दिया तो बंद करना पड़ेगा व्यवसाय”

आकाशगंगा के व्यवसायियों को रास नहीं आ रहा अंडर ब्रिज का शुभारंभ 🟦 शाम से ही ठेले खोमचों का सड़क पर कब्जा 🟥 सभी दुकानदार परेशान 🟩 कहा – “निगम ने ध्यान नहीं दिया तो बंद करना पड़ेगा व्यवसाय”



भिलाई नगर, 17 मई। कल रात पौने 10 बजे सुपेला अंडरब्रिज का डीआरएम रायपुर रेल मंडल, संजीव कुमार ने नारियल फोड़कर शुभारंभ तो कर दिया लेकिन आज शाम से ही अंडर ब्रिज ने आकाशगंगा के मार्केट व्यापारियों की मुसीबत बढ़ा दी है। शाम 4 बजे से ही वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के शो रूम की पार्किंग से लेकर सड़क तक अचानक ठेले खोमचों की बाढ़ सी आ गई है। व्यवस्थापित दुकान के सामने जहां ग्राहक पार्किंग करते हैं उस जगह पर धड़ल्ले से ठेला वालों ने कब्जा जमा लिया है और इनकी वजह से अंडरब्रिज तक सभी पहुंच मार्ग पर अनावश्यक जाम के हालात बन गए हैं।
आकाशगंगा के पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान ठीक सामने और समीप की अधिकांश दुकानें बंद रखनी पडी़ थीं। इस दौरान शाम को बंद दुकानों के सामने ठेले खोमचे और पसरा लगा व्यवसाय करने वाले रात तक यहां दुकान लगाते रहे। अब चूंकि अंडर ब्रिज निर्माण पूरा हो गया है, जब आकाशगंगा के सामने की दुकानें खुलने लगीं तो आज शाम 4 बजे फिर ठेले और पसरा व्यवसायी आ धमके। दुकानदार ने पार्किंग का हवाला देते हुए जब ठेला अन्यत्र लगाने कहा तो वो साफ मुकर गए। उनका कहना है कि वो कई दिनों से यहां शाम को ठेला लगाते हैं इसलिए नहीं हटेंगे। अब व्यवसायियों ने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी पार्किंग और दुकान के सामने लगने वाले ठेले हटवाएं ताकि वो सभी सुचारू रूप से व्यवसाय कर सकें।