भिलाई नगर 27 अगस्त। मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन के खतरे को भापते हुए फल मंडी सहित आसपास के रहवासियों के द्वारा टावर लगाए जाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। 4 नगर के रहवासियों एवं दो मार्केट के व्यापारियों ने 2 दिन पहले सीएसपी छावनी को ज्ञापन सौपकर मोबाइल टावर के खतरे का उल्लेख करते हुए टावर स्थापना पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था।

सूर्यानगर, महात्मा गांधी नगर, सतनाम धाम, लिंक रोड केम्प-2, भिलाई के एवं अलंकार काम्लपेक्स, फल मंडी के व्यवसायी द्वारा 2 दिन पहले मोबाइल टावर लगाने को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था। आज सुबह फल मंडी में मोबाईल टावर लगाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि हम मोबाईल टावर से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बिमारी से भयभीत हो गये है।
हमारे निवास एवं व्यवसाय के पास ही पहले भी टावर लगाने की प्रक्रिया की जा रही थी। जिससे मोहल्ले वालों ने उसका विरोध किया था जिस कारण वहां टावर नही लगाया गया था और पूर्व स्थल के कुछ मीटर दूरी पर पुनः टावर लगया जा रहा है।

जिस जगह पर टावर लगाया जाने वाला है वहां पर गरीब लोग निवास करते है और किसी तरफ फल विक्रय कर, ठेला चलाकर, मजदूरी कर अपना जीवन व्यापन कर रहें है। यहां के नागरिकों का कहना है कि अगर टावर लगता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध करने वालों में बिंदु सोनकर, मनोज मखीजा, रमेश वैश्य वकील सोनकर, विजय कुमार जायसवाल, अमित कुमार पांडे, त्रिलोचन सिंह,वार्ड के पार्षद विनोद चेलक, शेख शमीम, संतोष तिवारी उपस्थित थे।
