जस्ट डायल ऑनलाइन के माध्यम से मिले दलाल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मरम्मत के नाम पर भिलाई के व्यापारी से की करीब 18 लाख की ठगी, रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज
भिलाई नगर 25 जुलाई । दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मरम्मत करने के नाम पर भिलाई 3 के व्यापारी के साथ ऑनलाइन साइट जस्ट डायल के दलाल द्वारा करीबन 18 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है भिलाई 3 पुलिस के द्वारा रिपोर्ट पर कल रात को फरीदाबाद हरियाणा के आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
संजय कुमार माथुर पिता स्व.रामचंद माथुर, उम्र – 37 वर्ष, पता :- प्लाट नंबर-16, ब्लक नंबर -13, उत्तर वसुंधरा नगर, भिलाई-3, में निवास है। सेजल सेल्स कारपोरेशन नाम की फर्म है जिसका संजय संचालक है,वर्ष 2019 में उक्त वाहन टोयोटा फर्च्यूनर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG-07-AK-0051 जो की सेजल सेल्स कारपोरेशन के नाम से आर.टी.ओ .कार्यालय दुर्ग में पंजीकृत है,जिसका संजय द्वारा निजी उपयोग किया जाता है, उक्त वाहन 4 जुलाई 2018 को सरायपाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी एवं वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, वाहन को क्रेन के माध्यम से उठवाकर संजय अपने यार्ड में लाया गया। जस्ट डायल ऑनलाइन साइड के माध्यम से मरम्मत करने वाले के नाम सर्च किया तथा उक्त साइड से नंबर प्राप्त कर के करीबन 6 -7 लोगो से चर्चा की जिसके उपरांत इन्ही में से एक वाहन इंडिया से संपर्क क्रमाँक 9953008282 से संपर्क कर किया। अपना नाम मृनल सब्बरवार बताते हुए दलाल के रूप में परिचय दिया एवं दलाली कर के वाहन को सुधार करवाने का काम करता है तथा टोयोटा एवं अन्य सभी वाहन के वेरिफाइड सर्विस स्टेशन में अच्छी पहचान है। आपकी गाड़ी बहुत ही कम लागत में बनवाकर बिलकुल नयी शोरूम कंडीशन में बनवा दूंगा और इसके एवज में पूरी लागत का अतिरिक्त % रकम दलाली में लूंगा तथा सम्पूर्ण जवाबदारी मेरी रहेगी। चर्चा उपरांत 18 सितम्बर 2019 को संजय ने मृनल सब्बरवार के कहने पर अपनी क्षतिग्रस्त टोयोटा फर्चूनर वाहन की फोटो व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजा जिसके आधार पर क्षतिग्रस्त वाहन को बनवाने हेतु 9,50000 (नौ लाख पचास हजार रूपए ) का कोटेशन मृनल सब्बरवार ने अपने मेल आईडी INFO@VAAHANINDIA.COM से संजय मेल आईडी sanjaymathur2009@yahoo.in में भेजा गया पुनः चर्चा उपरांत वाहन को 8 लाख 27 हजार रूपए में बनाना तय हुआ। संजय ने मृनल सब्बरवार को वर्क आर्डर नंबर SSC/2019-20/025 दिनांक 20/09/2019 को ईमेल द्वारा भेजा गया जिसमे क्रमांक 1 से 9 तक टर्म्स एन्ड कंडीशन लिखी गई थी। जिसके अनुरूप वाहन को 45 दिनों के अंदर बनाया जाना तय किया गया था तथा 30% एडवांस पेमेंट 2 लाख 48 हजार एक सो रुपए दिनांक 30/09/2019 को मृनल सब्बरवार के फर्म वाहन इंडिया के आईसीआईसीआई बैंक खाता क्रमांक 102505502416 , शाखा फरीदाबाद 30/09/2019 को RTGS के माध्यम से बैंक दवारा उक्त राशि भेजी गई । 15 दिन पश्चात मृनल सब्बरवार के द्वारा फोन किया गया। निर्धारित समय पर अपनी वाहन चाहिए तो 4 लाख 50 हजार रुपए और देना होगा, मृनल सब्बरवार की बातो पर विश्वास कर संजय ने उक्त राशि दिनांक 16/10/2019 को उनके बताये गये I.C.I.C.I. बैंक खाता क्रमांक 102505502416 में RTGS के माध्यम से बैंक दवारा उक्त राशि भेजी गई जिसके प्राप्त होने की पुष्टि मृनल सब्बरवार द्वारा मुझे व्हाट्सप्प पर दी गई तथा फिर 10 दिन पश्चात् मृनल सब्बरवार का मुझे फोन आया और कहा गया की आपकी वाहन लगभग तैयार है दो लाख रूपए का भुगतान कर दीजिये जिसमे से करीब 70 हजार ब्रोकेज का रख लूंगा और 1 हफ्ते के अंदर आपकी वाहन खुद ला कर दे दूंगा और बाकि का हिसाब किताब मील कर करना तय किया गया मृनल सब्बरवार की बातो पर आकर्षण जैन दो लाख रुपये 31/10/2019 को उनके बताये गये I.C.I.C.I. बैंक खाता 17/10/2019 को भेजे गए मृनल सब्बरवार द्वारा वाहन की बनी हुई फोटो व्हाट्सप्प पर भेजी। मृनल सब्बरवार के द्वारा समय समय पर वाहन के पार्ट्स एवं मरम्मत की स्तिथि के लिए फोटो एवं वीडियो मेरे व्हाट्सप्प में भेजता रहा मृनल सब्बरवार के कहे अनुसार 1 हफ्ते में वाहन नहीं दी गई। पूछने पर तबीयत का बहाना बनाया गया। 1 महीने तक वाहन का इंतार किया गया किन्तु वाहन नहीं लाया गया। पूछने पर वाहन पर अभी भी कुछ सुधार कार्य बाकी है जिस कारण एक या दो महीने और लग सकते है यह की 2 माह उपरांत वर्ष 2020 में संजय द्वारा अपने मैनेजर टी नागराजू को मृनल सब्बरवार से मिलने भेजा गया टी नागराजू के वहा जाकर बार बार पूछने पर भी गाड़ी कहा मरम्मत की जा रही है नहीं बताया गया जिसके पश्चात् किसी जरिये से टी नागराजू का पता चला की वाहन टोयोटा फर्च्यूनर दिलदार इंटरप्राइसेस के वर्क शप में खड़ी है तथा वाहन में कोई भी मरम्मत का काम नहीं किया गया है 5 – 6 महीने बाद भी वाहन वैसे ही क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी टोयोटा किर्लोस्कर के वर्क शप में वाहन भेजी ही नहीं गई और मृनल सब्बरवार मरम्मत के लिए रकम लेता रहा और झूठी फोटो,वीडियो एवं टोयोटा को पेमेंट कन्फर्मेशन का ऑनलाइन रिसिप्ट व्हाट्सप्प पर धोखाधड़ी करने के लिए भेजता रहा । उक्त घटना के बाद स्वयं मृनल सब्बरवार से फोन पर बात एवं व्हाट्सप्प में संपर्क नहीं किया मैनेजर टी नागराजू द्वारा फोन करने पर शुरू में कोरोना का बहाना बनाकर झूठ बोलता रहा फिर बाद में फोन करने पर गाली गलौज एवं जो करना है कर लो तुम्हारी गाड़ी नहीं दूंगा और यहाँ आओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे कहकर अन्य तरह तरह की धमकी देता है एक वर्ष 9 माह पश्चात् भी वाहन वापस नहीं मिलने पर दिनांक 05 /07 /2021 को सब्बरवार को थक-हार फोन लगाया गया जिस पर पुनः मृनल सब्बरवार द्वारा टाल-मटोल करते हुए फोन को काट दिया गया। इस प्रकार मृनल सब्बरवार के द्वारा मरम्मत के नाम पर 8 लाख, 98 हजार एक सौ रूपए एवं टोयोटा वाहन किमती 10 लाख हड़प लिया गया है। रिपोर्ट पर से भिलाई 3 पुलिस के द्वारा आरोपी मृनल सब्बरवार के खिलाफ भादवि की धारा 409, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।