भिलाई नगर, 12 जुलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नंदिनी थाना अंतर्गत नंदकटठी शराब दुकान के अहाता में पार्टी कर रहे युवकों ने 40 वर्षीय देवानंद महिलांग की पिटाई कर दी। आरोपी युवक पीड़ित के ससुराल गांव के हैं इसलिए वो उनका हाल चाल पूछने उन तक पहुंचा था मगर वो बिफर कर उसी को पीटने लगे।
नंदिनी नगर पुलिस ने बताया कि हरेन्द्र यादव के ग्राम नंदकटठी स्थित खेती जमीन की देखरेख करने वाला सुपरवाईजर देवानंद बीती रात ग्राम नदकटठी अंग्रेजी शराब दुकान शराब लेने के लिये गया। वहां से शराब लेकर वापस बाड़ी जा ही रहा था कि शराब दुकान के अहाता में उसके ससुराल ग्राम अरसनारा निवासी भरोसा का लड़का एवं उसके साथी शराब पीते बैठे थे। देवानंद जब उनकी कुशलक्षेम जानने पास पहुंचा तो वे लोग तू कौन हे बे, कहकर हाथ मुक्का से उसे पीटने लगे। देवानंद की आंख में चोट आई है। मारपीट के दौरान उसका मोबाईल भी गिर कर गुम हो गया है। घटना की रिपोर्ट पर भरोसा के लड़के और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा115(2), 296 व 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
पार्टी कर रहे ससुराल के लड़कों ने हाल चाल पूछने पर जीजा को जमकर पीटा, शराब दुकान अहाता से मोबाइल भी गायब