जिला कोर्ट के रीडर का शव खूंटाघाट डेम में तैरता मिला, परिजनों ने ऑफिस में दबाव होने का लगायाआरोप

जिला कोर्ट के रीडर का शव खूंटाघाट डेम में तैरता मिला, परिजनों ने ऑफिस में दबाव होने का लगायाआरोप


जिला कोर्ट के रीडर का शव खूंटाघाट डेम में तैरता मिला, परिजनों ने ऑफिस में दबाव होने का लगायाआरोप 

 

बिलासपुर, 1 अगस्त। जिला कोर्ट के सीनियर रीडर की लाश घोंघा जलाशय में तैरती हुई मिली है। एक दिन पहले उनकी गुमशुदुगी की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वे पिछले कुछ दिनों से काम के दबाव के चलते परेशान चल रहे थे।

राजकिशोर नगर निवासी शिव कुमार श्रीवास्तव (60 वर्ष), बीते 29 जुलाई की सुबह घर से कोर्ट जाने के लिये निकले थे। शाम तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। अगले दिन उन्होंने सरकंडा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके अगले दिन रीडर का शव घोंघा जलाशय के उलट कोरी डैम में तैरते हुए मिली। बांध के चौकीदार ने शव को तैरता देख कोटा पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की सूचना बिलासपुर तथा आसपास के थानों में दी गई। सरकंडा पुलिस में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर परिवार वालों ने वहां पहुंचकर उनकी पहचान की।

रीडर के बेटे सुजीत ने आरोप लगाया है कि कोर्ट में अधिकारी उन पर काम को लेकर दबाव बना रहे थे, जिसके चलते वे पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। इसके चलते उनके द्वारा आत्मघाती कदम उठाये जाने की आशंका है। पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।