सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 जून। नया बस स्टैंड बेमेतरा में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दुर्ग से रोजाना बस चलाने वाले दुर्ग रोडवेज चालक ने बस के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोमलेश्वर ठाकुर उर्फ पप्पू ठाकुर निवासी दुर्ग के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोमलेश्वर ठाकुर हर रोज़ की तरह शुक्रवार को भी दुर्ग से बेमेतरा बस लेकर आए थे और बस में ही रात्रि विश्राम कर रहे थे। शनिवार सुबह करीब 5:45 बजे जब अन्य चालक और परिचालक बस स्टैंड पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बस अंदर से बंद है।
खिड़की से झांकने पर कोमलेश्वर को हैंड रॉड से गमछे के सहारे लटका पाया गया। तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।