भिलाई नगर 18 अक्टूबर। चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज कचांदूर के समीप झाड़ियां में आज मिला। मृतक किसी नष्ट बीएसपी कर्मचारियों के रूप में की गई है जामुल पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा स्मृति नगर चौकी में मृतक के गुमशुदगी की सूचना दी थी।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज के समीप झाड़ियां के दलदल में एक व्यक्ति के फंसा होने की सूचना प्राप्त हुई थी इस पर पुलिस ने पहुंचकर बॉडी को बाहर निकाला एवं पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है मौत का कारण का पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
श्री पाटिल ने बताया कि मृतक के द्वारा पूर्व में भी दो-तीन बार आत्महत्या में प्रयास किया गया था। मृतक बीएसपी के अग्निशमन विभाग में ड्राइवरी का कार्य करता था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदकिशोर पारधी के द्वारा जहर का सेवन करने के बाद कहीं चला गया था। जिस पर स्मृति नगर चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक नंदकिशोर मानसिक रूप से संतुलन खो चुका था। जिसके कारण उसका इलाज भी चल रहा था। मृतक के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल जामुल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।