ट्रांसपोर्ट नगर भिलाई नहर में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ट्रांसपोर्ट नगर भिलाई नहर में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


🛑फॉरेंसिक जांच के बाद पीएम के लिए भेजा गया शव

भिलाई नगर 30 दिसंबर। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पीछे नहर में आज सुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। सुबह 8:15 बजे के करीब आम लोगों से मिली सूचना पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा मौका स्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने सीजी न्यूज ऑनलाइन को बताया कि आज सुबह 8:15 के करीब सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त प्रसाद 43 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार के रूप में हुई। पूछताछ पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। संभावना व्यक्त की गई की कल रात को भी नशे में नहर किनारे पहुंचा होगा पैर फिसलने के कारण नहर में डूब जाने से उसकी मौत हुई होगी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का कारण पता चल सके