🔴गुरुवार रात से थे लापता, दोस्तों के साथ पार्टी के बाद नहीं पहुंचे घर
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 08 नवंबर। शुक्रवार की देर रात अरपा नदी पुल पर तस्वीरें खींच रहे युवकों को जब नदी की तेज धार में एक मानव हाथ बहता दिखाई दिया, तो मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सर की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक का शव नदी से SDRF द्वारा बाहर निकाला गया। बाद में उसकी पहचान हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल (31 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता गुरुवार रात से लापता थे। रात करीब तीन बजे उनकी बाइक अरपा पुल पर खड़ी मिली थी, जिसके बाद से ही उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। करीब 20 घंटे बाद शुक्रवार देर रात उनका शव नदी से बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल पिछले सात-आठ वर्षों से मंगला स्थित सिल्वर ऑक ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहते थे और बिलासपुर हाईकोर्ट में वकालत करते थे। गुरुवार को दिनभर काम के बाद शाम को उन्होंने अपने दोस्त मुकेश राठिया से नेहरू चौक में मुलाकात की। दोनों सिरगिट्टी स्थित महिंद्रा शोरूम से कार लेकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे और वहां पार्टी की। इसके बाद दोनों मोपका में मुकेश के घर लौटे, जहां एक अन्य दोस्त अभिषेक आचार्य भी थोड़ी देर के लिए आया। रात करीब डेढ़ बजे राहुल बाइक से निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे।

सुबह परिजनों ने फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। जब घर की नौकरानी से पूछा गया, तो उसने बताया कि राहुल रात में घर नहीं आए। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इधर हर रोज की तरह शुक्रवार रात को भी अरपा पुल और रिवर व्यू के पास युवकों की भीड़ थी। कुछ युवक मोबाइल से फोटो खींच रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक हाथ बहता देखा। शोर मचने पर लोग जुटने लगे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। कई घंटों की कोशिश के बाद रात में शव बाहर निकाला गया।
सिटी कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि मृतक की पहचान कपड़ों के आधार पर अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में हुई। गुरुवार रात राहुल की कार अरपा पुल पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी, जिसे रात तीन बजे थाने ले जाया गया था। उसी पुल के नीचे से शुक्रवार को उनका शव बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में राहुल के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि वे पुल तक कैसे पहुंचे और वहां क्या हुआ। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


