भिलाई की आद्या की प्रस्तुति से “चक्रधर समारोह-2025” का सभागार गूंज उठा तालिया की गडग़ड़ाहट से

भिलाई की आद्या की प्रस्तुति से “चक्रधर समारोह-2025” का सभागार गूंज उठा तालिया की गडग़ड़ाहट से


सीजी न्यूज ऑनलाइन 03 सितंबर।भिलाई की 16 वर्षीय नृत्यांगना आद्या पाण्डेय ने चक्रधर समारोह” में अपनी भरतनाट्यम प्रस्तुति से ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा।

“चक्रधर समारोह” नाम सुनकर किसी भी कलाकार का सपना होता है कि उस समारोह में उनके कला का प्रदर्शन कर सके, ऐसे समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भिलाई की जानी मानी नृत्यांगना (भरतनाट्यम) आद्या पाण्डेय का चयन होना, और अपनी कला को प्रदर्शित करना अपने आपमें उनकी मेहनत और लगन को अभिव्यक्त करता है । 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश के लोग अपनी कला का प्रदर्शन करने आते हैं ।


अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह – 2025 में 31 अगस्त 2025 को मंच पर भिलाई की 16 वर्षीय नृत्यांगना आद्या पाण्डेय ने अपनी भरतनाट्यम प्रस्तुति से ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। भारतीय इतिहास और शास्त्रीय नृत्य की भाव-भंगिमाओं को उन्होंने जिस सहजता और शुद्धता से प्रस्तुत किया, उसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच पर सम्मान करने हेतु वरिष्ठ IAS अफसर पूर्व कलेक्टर, रायगढ़ ,वर्तमान में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के श्री आर.एस. विश्वकर्मा जिनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है एवं जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा आद्या पाण्डेय का सम्मान किया गया ।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( छत्तीसगढ़ सरकार) द्वारा चयनित एवं छत्तीसगढ़ के माननिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी द्वारा सम्मानित हुई हैं ।


आद्या पांडे “नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा, नृत्य श्रेष्ठ एवं नृत्य गौरव समान” जैसे अलंकरण से अलंकित हुई हैं.
उन्होंने NATIONAL INTER DPS DANCE FESTIVAL-2024 “NRITYANJALI” NEW DELHI में अपने स्कूल को प्रतिनिधित्व किया जहां वो
“BEST SYNCHRONISED PERFORMANCE AWARD” 2024 से सम्मानित हुई हैं।
CBSE द्वारा “NATIONAL ADOLESCENT SUMMIT- 2024” “SUR SANGAM ” NEW DELHI में भी अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्हें “MERITORIOUS PERFORMANCE” और OUTSTANDING PERFORMANCE” से सम्मानित किया गया ।
अपनी उम्र से ज्यादा पुरस्कार पाने वाली आद्या पांडे ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से ‘Diploma in Bharatnatyam” भी कर चुकी हैं।
उनको सांस्कृतिक स्त्रोत एवं पशिक्षण केंद्र भारत सरकार
( Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA)
द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे जूनियर स्कोलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयन हुआ है जो की आठ साल तक के लिए रहेगा ।


आद्या पाण्डेय अब तक 25 राष्ट्रीय और 1 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। भरतनाट्यम की शिक्षा उन्होंने मात्र 4 वर्ष की आयु में प्रारंभ की और अपने गुरु नृत्य चूड़ामणि अलंकृत डॉ.जी.रतीश बाबू से विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत करने वाली यह नन्ही कलाकार शिक्षा में भी उतनी ही दक्ष हैं। DPS रिसाली भिलाई की कक्षा 11वीं की छात्रा आद्या पाण्डेय ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94% हासिल किए हैं। इनके पिता श्री दिनेश पांडे भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेट मिल में कार्यरत हैं ।