सूफी ज्ञानशाह की मजार में दिखेगा उत्तर प्रदेश मेंं भिलाई के शिल्पकार सिद्दीकी का स्थापत्य
भिलाईनगर 24 अगस्त । मध्यभारत के प्रसिद्ध शिल्पकार हाजी एमएच सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में एक अहम निर्माण से जुड़े हैं। भदोही के पास कामापुर में सूफ़ी ज्ञान शाह बाबा की मज़ार की संगे बुनियाद 25 अगस्त को रखी जा रही है। इस दरगाह का तामीरी काम करने की जिम्मेदारी हाजी सिद्दीकी को दी गई है और इसके लिए वह भिलाई से रवाना हो चुके हैं। आधुनिक भारतीय स्थापत्य कला में मशहूर शिल्पी हाजी एम एच सिद्दीकी पिछले तीन दशक में देश भर में कई प्रमुख धार्मिक स्थलों सहित शॉपिग मॉल, फाउंटेन, चौक चौराहे व बुलन्द दरवाजे में अपनी स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना दिखा चुके हैं। सिद्दीकी की स्थापत्य कला मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे से लेकर चर्च तक में समान रूप से रंग ला रही है।