सुपेला क्षेत्र के राधिका नगर में चाकू लहराकर डरा धमका रहा आरोपी पुलिस गिरफ्त में

सुपेला क्षेत्र के राधिका नगर में चाकू लहराकर डरा धमका रहा आरोपी पुलिस गिरफ्त में


भिलाई नगर 04 सितंबर। चाकु दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चाकु जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि आज थाना सुपेला पुलिस को सूचना मिल की एक व्यक्ति आर.के. मैदान राधिका नगर के पास धारदार हथियार चाकु को लहराकर लोगो को डरा धमका रहा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना सुपेला पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर एक व्यक्ति चाकू के साथ दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया नाम पुछने पर अपना नाम युवराज सोनी साकिन मिनी माता चौक कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार हथियार आरीनूमा मिला जिसे जप्त कर अपराध क्रमाक 1044/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशल रिमांड हेतु भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि राजेश देवांगन आर. सुर्यप्रताप सिंह, राजु राण का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी:- नाम युवराज सोनी साकिन मिनी माता चौक कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग