CM का OSD बन एनटीपीसी के ईडी को धमकाने वाला आरोपी खैरागढ़ से गिरफ्तार

CM का OSD बन एनटीपीसी के ईडी को धमकाने वाला आरोपी खैरागढ़ से गिरफ्तार


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 19 अगस्त। सीपत थाना पुलिस ने NTPC सीपत के कार्यकारी निदेशक को फोन पर धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का ओएसडी बताकर दबाव बना रहा था।

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बताया और पॉवर स्टेशन बंद करवाने तथा मटेरियल गेट के सामने पुलिया निर्माण को रोकने की धमकी दी। इस पर एनटीपीसी के अधिकारी जय प्रकाश सत्यकाम ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आरोपी की पहचान आकाश सिंह राजपूत (39 वर्ष), निवासी खैरागढ़ के रूप में हुई। पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ मिथ्या प्रतिरूपण समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।