बंद पड़े डीएमसी कुम्हारी कारखाना को अवैध शराब का स्टोर बनाने वाले आरोपी धरे गए, 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की 150 पेटी जप्त,

बंद पड़े डीएमसी कुम्हारी कारखाना को अवैध शराब का स्टोर बनाने वाले आरोपी धरे गए, 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की 150 पेटी जप्त,


बंद पड़े डीएमसी कुम्हारी कारखाना को अवैध शराब का स्टोर बनाने वाले आरोपी धरे गए, 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब की 150 पेटी जप्त,

भिलाई नगर 5 अगस्त । थाना कुम्हारी पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्कर का धर दबोचा। आरोपियो द्वारा बरसो से बंद पडे डोएमसी कारखान एवं मुरमुंदा फार्म हाउस में अवैध शराब का भंडार किया करते थे। आरोपियो के कब्जे से 150 पेटी 7200 पौवा अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 14 लाख 40 हजार रूपये बताई गई है।

 थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिकी की मुखबीर सूचना पर आरोपी करण कुमार एवं के शिवा राव को पकड कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बंद पडी डीएमसी कारखाना एवं मुरमुंदा फार्म हाउस से आरोपी के कब्जे से 150 पेटी 7200 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 1440000 रूपये प्लास्टिक बोरिया में भरी हुई मिली, जिसे थाना कुम्हारी में पुलिस द्वारा अपराध कमांक 187/ 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में जप्त कर कार्यवाही की जा रही है, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस एन सिंह, उनि यशवंत जंघेल, उनि सुधांशु बघेल, सउनि गणेश राम साहू, प्रधान आरक्षक 79 प्रेमचंद यादव, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक  लव पाण्डेय, आरक्षक  बंटी सिंह, आरक्षक  राकेश यादव सहायतार्थ थाना नंदनी स्टाफ निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी, सउनि बेनी सिंह राजपूत, सउनि डी आर देशलहरे, आर. दिनेश मंडावी, आर. जगजीत सिंह, आर. ऋषि बंछोर की सराहनीय भुमिका रही है। आरोपी करण कुमार पिता वीर बहादुर उम्र 27 साल डीएमसी तालाबपार कुम्हारी एवं आरोपी के शिवाराव पिता के गोपाल राव उम्र 24 साल सा. डीएमसी तालाब पार कुम्हारी को गिरफ्तार किया गया।