भिलाई नगर, 21 मई। दुर्ग जिले में एक युवक की बोल्डर पटक कर हत्या करने वाले आरोपी की मोहन नगर पुलिस ने देर रात गिरफ्तारी की है। आरोपी पिछले छः साल से पुलिस से आंख मिचौली खेलता रहा है। उसके खिलाफ न्यायालय से भी कई बार वारंट इश्यू किया जा चुका था।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि हत्या के मामले में वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहे आरोपी मुकेश चौहान को थाना मोहन नगर पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध जीआरपी भिलाई थाना में हत्या का मामला दर्ज है। थाना मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाना भिलाई के सुपुर्द किया है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अपराधियों/वारंटियो की धरपकड़ कार्यवाही में जीआरपी भिलाई द्वारा पता चला कि वर्ष 2018 में धारा 307 और 302 के प्रकरण में आरोपी मुकेश चौहान (22 वर्ष) निवासी तितुरडीह कैलाश नगर जिला दुर्ग ने 26 अप्रैल 2018 को पुरानी रंजिश को लेकर रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला को रलवे कालोनी दुर्ग बिजली आफिस के बगल में ले गया और हाथ मुक्का से मारपीट करने पर भोला नीचे जमीन गिरा तब पास में पड़े पत्थर (बोल्डर) को उसके सिर पर पटकर कर हत्या कारित किया और घटना को अंजाम देकर लगातार फरार है। आरोपी का न्यायालय द्वारा कई बार वारंट जारी हो चुका है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाने से टीम बनाकर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत पतासाजी कर आरोपी मुकेश चौहान को कल देर रात पकड़ा गया।
रायपुर के युवक को दुर्ग बुला उसकी हत्या करने वाला आरोपी छ: साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे 🛑 मोहन नगर टीम ने देर रात गिरफ्तार कर किया जीआरपी के हवाले