हाथ में 11 इंच लंबा चापड़ लिए दिनदहाड़े लोगों को डरा धमका रहा था आरोपी, खुर्सीपार पुलिस ने मौका स्थल पहुंच धर दबोचा आरोपी को

हाथ में 11 इंच लंबा चापड़ लिए दिनदहाड़े लोगों को डरा धमका रहा था आरोपी, खुर्सीपार पुलिस ने मौका स्थल पहुंच धर दबोचा आरोपी को


भिलाई नगर 08 जुलाई । खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल के समीप आरोपी हाथ में चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने मौका स्थल पहुंच आरोपी को धर दबोचा। आरोपी से 11 इंच लंबा चापड़ हथियार जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं गिन्दोड़ी देवी अस्पताल मध्य स्थित गली में एक व्यक्ति हाथ में चापड़ लिए लोगों को डरा धमका रहा है। इस पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देख कर व्यक्ति अपने कमर के पीछे चापड को छिपा लिया, जिसे तलाशी लेकर उक्त लोहे का चापड को उसके कब्जे से बरामद कर पुलिस कब्जा मे लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कल्की ऊर्फ कोटेश्वर राव पिता राम दास उम्र 30 साल साकिन गुरूद्वारा के पास एमपीआर रोड जोन 2 खुर्सीपार का रहने वाला बताया उसके पास से बरामद किये। लोहे का चापड को जिसकी कुल लंबाई 11 इंच, फल की लंबाई 7 इंच, मुठ की लंबाई 4 इंच, फल की चौडाई 3 इंच को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कल्की ऊर्फ कोटेश्वर राव का उक्त कृत्य सदर धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।